MoviesMedia
2025 Best Romantic Hindi Shayari

2025 Best Romantic Hindi Shayari

By | | Uncategorized

यह 25 रोमांटिक शायरी का संग्रह प्यार के अलग-अलग पहलुओं को खूबसूरती से बताता है। इसमें पहली मुलाकात की खुशी, गहरे जज्बात, और प्यार की भावनाओं को सरल और प्यारे शब्दों में व्यक्त किया गया है। ये शायरी हर उस दिल को छू जाती हैं जिसने कभी सच्चा प्यार महसूस किया हो। आप इन्हें अपने खास व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं या अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए इनसे प्रेरणा ले सकते हैं।

1.
तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…
2.
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने हैं, कबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने हैं…
3.
हर दर्द की दवा हो तुम, मेरे लिए एक दुआ हो तुम
4.
गुस्सा कितना भी कर लो, प्यार तो हम तुमसे ही करेंगे
5.
मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद,
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं
6.
मोहब्बत में गुस्सा और शक वही करता है जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है
7.
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता,
मैं तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “smile” करने लगता हूँ
8.
जब भी तुम मुझसे मिलने आओगी,
सामने बैठकर जी भर के देखूंगा पहले
Image: Couple gazing fondly into each other’s eyes.
9.
एक सुकून है तुम्हारी बातों में,
जब भी बात होती है दिल खुश हो जाता है
10.
मोहब्बत तो हमेशा तुम ही से रहेगी,
मिलना ना मिलना नसीब की बात है
11.
मुझे नहीं चाहिए कोई तोहफे आपसे,
मुझे तो बस आपका प्यार चाहिए
12.
उमर नहीं थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे
13.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे
14.
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद!
15.
मैं तुमसे कैसे कहूं,
तू ही इलाज है मेरी हर उदासी का
16.
तेरी आँखों का जादू, मेरे दिल को भाए,
तेरी मुस्कान की खुशबू, मेरे ख्वाबों में समाए
17.
तुम से ही दिन होता है सुहाना,
तुम से ही हर लम्हा प्यार जताना
18.
मुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है
19.
प्यार के उजाले में तुम्हीं को देखा,
प्यार के गीत तुम्हीं को गाया
20.
धड़कनों को तेरी तलाश है,
तेरे बिना ये अधूरी सी लगती है
21.
तेरी तस्वीर भी अब मुझे देखकर मुस्कुराने लगी है
22.
दूरियों की तसल्ली भी अब कैसी हो,
तू जब कभी पास हो जाओ तो सुकून पा लूँ
23.
मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है
24.
तेरी बाहों में ही मिलता है मुझे सुकून,
ये दुनिया के सारे तूफान यहीं खत्म हो जाते हैं
25.
मेरे लिए वो पल सबसे खास है,
जिस पल ने मुझे तुमसे मिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *