MoviesMedia
Arijit Singh – Birwa Lyrics starring Aaishvary Thackeray and Vedika Pinto

Arijit Singh – Birwa Lyrics starring Aaishvary Thackeray and Vedika Pinto

By | | Uncategorized

Song Credits
Song: Birwa
Singer: Arijit Singh
Movie: Nishaanchi

Check Out the lyrics of Birwa Song by Arijit Singh starring Aaishvary Thackeray and Vedika Pinto

मुखड़ा –
नींद में ठोकर लगे
आँख में जंगल उगे
टूटे सारे सपने मेरे- हाय
चोट सहलाए हुए
दर्द अँखुआए हुए
छूटे सारे अपने मेरे
आहों में जो है ये कैसा जहाँ
मैं जानूँ या मैं जानूँना ohhoooooo
जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ न चैना
हमहीं तो बोए बिरवा
जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ न चैना
हमहीं तो बोए बिरवा ।।
अंतरा 1 –
साँचा कोई छल रहा
मन उसी में ढल रहा
मनवा ये ढूंढे रिश्ता अपना
ख़ुद से बढ़ते फ़ासले
कैसे कोई साँस ले
दरिया ये ढूंढे रस्ता
हारा मैं तो हारा बेचारा
ख़ुद को ही पुकारा -सौ बार यहाँ
आहों में जो है ये कैसा जहाँ
मैं जानूँ या मैं जानूँना ohooooo

जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ न चैना
हमहीं तो बोए बिरवा ।।
जले हैं ये नैना
पड़े क्यूँ न चैना
हमहीं तो बोए बिरवा – 2

Comments are closed.